Happy Diwali Wishes
Happy Diwali Message
Happy Diwali Shayari
Happy Deepawali Wishes
Happy Deepavali Greetings
Diwali Wishes Images
Happy Deepawali WishesFestivals Wishes
Get the best happy Deepawali Wishes, Status, Quotes, Shayari, SMS, etc. You can easily share it on WhatsApp, Instagram, Facebook, etc.
भारत एक त्योहार भरा देश है यहां पर हर महीने कोई ना कोई त्यौहार आता ही रहता है, लेकिन दिवाली का स्थान उन सभी त्योहारों में बहुत खास हैं, वैसे तो दिवाली का हर्ष और उल्लास कार्तिक मास के शुरुआत से ही आरंभ हो जाता है और हिंदू मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास एक बहुत ही पवित्र और पूजा आराधना वाला महीना है, इस मास के अंतर्गत कई सारे त्यौहार देखने को मिल जाएंगे, जैसे लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजन, भाई दूज, और देवउठनी ग्यारस जैसे विशिष्ट पर्व इस कार्तिक मास में आते हैं.
Happy Deepawali Wishes in Hindi
दिवाली मनाने के प्रति हिंदुओं की कई मान्यताएं हैं, जैसे यह बुराई पर अच्छाई प्राप्त करने का प्रतीक है, अंधेरे पर रोशनी की विजय का प्रतीक और विशिष्ट रूप से इसे श्री राम के अयोध्या लौटने पर पूरी अयोध्या को दियो की रोशनी से सुसज्जित किया गया था तब से आज तक इस मान्यता के आधार पर दीपावली पर दिए जलाए जाते हैं और हर्ष और उल्लास के साथ श्री राम के आगमन पर इस दिन को मनाया जाता है,और पटाखे आदि फोड़े जाते हैं.
इस वर्ष 2023 में दीपावली का त्योहार 12 नवंबर 2023 को है, और दीपावली के त्यौहार की रौनक बाजारों में एक महीने पहले ही देखने को मिल जाती हैं दुकान आदि सुसज्जित हो जाती हैं, और हर तरफ खुशी का माहौल बना रहता है, ऐसी खुशी और हर्ष उल्लास भर त्योहार दीपावली पर हम आपके लिए लाए हैं दीपावली की शुभकामनाएं जिसे आप अपने प्रिय जनों के साथ बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.