Bewafa Shayari या फिर Bewafai Shayari नाम से अंदाजा लगा सकते हैं। प्यार में जब आपको कोई धोखा दे जाए तो उसे बेवफा का नाम दिया जाता है दोस्तों जब किसी को प्यार में धोखा मिलता है तो वह अंदर से पूरी तरीके से टूट जाता है ऐसा कई सारे लोगों के साथ हुआ है.
ऐसी स्थिति में वह अपनी Feelings को किसी के साथ Share भी नहीं कर पाते और मन ही मन अपने प्यार को कोसते रहते हैं ऐसी स्थिति में दोस्तों आप Social Media के जरिए अपनी Feelings को Share कर सकते हैं इसके लिए Hindi Shayari लाया है आपके लिए 100 से भी ज्यादा बेवफा शायरी जिसे कि आप Facebook, WhatsApp, Instagram पर Share कर सकते हैं
Best Bewafa Sayari In Hindi
इश्क का दस्तूर ही कुछ ऐसा होता है,
जो वफा करें आखिर वही रोता है।
मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई कोई ओर करें
और दिल हमारा रोता है।
इश्क में हम वफा करते करते बेहाल हो गए,
जिन्होंने की बेवफाई वो खुशहाल हो गए।
इश्क का दस्तूर ही कुछ ऐसा होता है,
जो वफा करें आखिर वही रोता है।
चेहरे से कहां पता चलती है हकीकत किसी की,
लड़कियां नजाकत होती है हर किसी की।
शराफत का नकाब लगाए यू घुमा ना करो,
मासूमों के दिल के साथ ऐसे खेला ना करो।
मिलोगे तो जान जाओगे प्यार कितना था,
यू अनदेखा करने से इश्क थोड़ी कम होगा।
कुछ हसीन लोगों की सिर्फ मासूमियत नजर आती है ,
हकीकत का पता तो दिल लगाने के बाद चलता है ।
दूरी और बेरुखी का जवाब उन्होंने कुछ ऐसे दिया,
बेवफाई की उन्होंने और इल्जाम सारा हमें दिया।
सोचा था मिलोगे तो गले से लिपट जाओगे.
हमें क्या पता था तुम नजरे चुरा ओगे।
प्यार प्यार की होड़ में बेवफाई का जिक्र कौन करें,
दिल तोड़ो तुम और मुआवजा कोई और भरे।
Heart Touching Bewafa Shayari in Hindi
यहां हम आपके लिए लेकर आए दिल छू जाने वाली बेवफा शायरी जिसे आप Social Media पर Share करके अपने बेवफा यार को अपनी Feeling बता सकते हैं और उसे अपनी गलती का एहसास दिला सकते हैं. वैसे तो वह प्यार आपका लौट कर आने से रहा लेकिन आपके मन में जो दर्द है वह थोड़ा कम जरूर हो जाएगा.
जब तक ना लगे ठोकर बेवफाई की,
हर किसी को अपने महबूब पर नाज़ होता है।
हकीकत जाने बगैर तो मुझसे जुदा हो गए,
बेवफा लोग अपने जैसे पर ही फिदा हो गए।
एक हम हैं जिससे तुम्हारा नंबर तक Delete ना हुआ,
एक तुम थे जिन्होंने हमें Life से ही डिलीट कर दिया।
हमें मोहब्बत मिली ना प्यार मिला,
एक मिला वो भी बेवफा यार मिला।
मोहब्बत में तेरी हद से गुजर जाएंगे,
हम गुजर जाएंगे
मगर कसम है वफा करके जाएंगे।
वफा का मुकदमा तुम भले ही जीत गई,
मगर बेवफा तुम थी और हमेशा रहोगी।
हमारे साथ तो जिंदगी ने भी बेवफाई की है,
तो लोगों से क्या उम्मीद की जाए।
काश तेरी वफा तेरे हुस्न के बराबर होती,
उस पर एक किताब तो मैं लिख देता।
उसने महबूब ही तो बदला है तो ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है।
तुम बदले तो मजबूरियाँ ,
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए।
“दूर रहो तुम मुझसे”
यह अंतिम शब्द वो हमसे कह गए।
Emotional Bewafa Sayari
कुछ लोग आजकल नज़र नहीं आते
शायद मुह दिखाने लायक नहीं रहे
गुस्सा तो बहुत आता है
तेरी बेवफ़ाई पर,
पर कभी नफरत नहीं हुई
आज नहीं तो कल होगा
मेरे प्यार का एहसास
लेकिन तब हम नहीं होंगे तेरे पास
गलत फहमयों मे टूटे है रिश्ते, वरना
वादे तो अगले जन्म तक के थे
देख कर तेरी मासूमियत
आज भी मुस्कुरा देते है
कितनी मासूम दिखती थी तुम
Bewafa Shayari in Hindi
काश तू पूछे💑 मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम😌 सुना सुना कर…!
एक अदा💘 से शुरू,
एक अंदाज़ पर 🔸खत्म होती है,
नज़र से शुरू😭 हुई मोहब्बत,
नज़र अंदाज पर खत्म🔸 होती है।
अगर बेवफा होते🔸 तो भीड़ में होते,
वफादार हैं इसलिए 🔸अकेले हैं।
जब दर्द आँखों 🔸से छलक गया,
फिर जिंदगी का भी फसाना🔸 बदल गया,
रिश्ता जुड़ 🔸भी जाए तो क्या
कोई नज़रों से 🔸उतर गया।
जिनके याद में🔸 हम दीवाने हो गए,
वो हमसे🔸 ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए🔸 साथी की,
क्योंकि उसकी🔸 नजर में हम पुराने हो गए।
जब मिलो किसी से🔸 तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर🔸 सीने से लगाने वाले।
Love Break Shayari
ये बात तो 🔸सच है,
जब🔸 किसी की जिंदगी में,
नए लोग आ जाते हैं 🔸तो पुराने लोगों की,
वैलयू 🔸कम हो जाती है…!!
प्यार तो 🔸उन्हें मिलता है,
जो दिखावा करते हैं,
दिल से 🔸प्यार करने वालों को,
ठोकरें मिलती हैं…!!
कुछ गलती🔸 तो मेरी भी थी,
जो 🔸दिल तेरे साथ लगा बैठे,
हर तेरे हुकुम को🔸 सजदा करके,
तुझे दिल 🔸अपने में बसा बैठे…!!
मै ना मुड़के 🔸कभी देखूंगा उसे
आज खुद से ये वादा कर 🔸लिया,
जा ज़ी ले🔸 अपनी ज़िन्दगी
मैंने तुझे खुद से जुदा कर🔸 दिया..!
Bewafa Rahat Indori Shayari
मेरे चेहरे पे🔸 कफ़न ना डालो,
मुझे आदत है मुस्कुराने🔸 की,
मेरी लाश को🔸 ना दफ़नाओ,
मुझे उम्मीद है उस🔸 के आने की !
विश्वास बन के 🔸लोग ज़िन्दगी में आते है,
ख्वाब बन के आँखों में 🔸समा जाते है,
पहले यकीन 🔸दिलाते है की वो हमारे है,
फिर न जाने क्यों 🔸बदल जाते है !
सिर्फ एक दिल 🔸ही है जो बिना,
आराम किये सालों काम🔸 करता है,
इसे हमेशा🔸 खुश रखिये ,
चाहे ये आपका हो या 🔸आपके अपनों का !
ऐसी सर्दी है कि 🔸सूरज भी दुहाई मांगे
जो हो परदेस में वो किससे 🔸रज़ाई मांगे
…फकीरी पे तरस🔸 आता है
अपने हाकिम की फकीरी पे 🔸तरस आता है
जो गरीबों से 🔸पसीने की कमाई मांगे
Bewafa Mohabbat Sayari
मोहब्बत मे बर्बादी का मंज़र उनको भी मिला है
जो अपनी मोहब्बत को खुदा मान बैठे थे
Mohabbat Mein Barbadi Ka Manjar Unko Bhi Mila Hai
Jo Apni Mohabbat Ko Khuda Man Baithe
मोहब्ब्त में हुए बर्बाद हम पसंद तो हमारी हैं
रातों कि नींद उड़ जाती हैं मन नही लगता
ये मोहब्ब्त भी गज़ब बीमारी हैं
Mohabbat Me Hue Barbad Ham Pasand to Hamari Hai
Raaton Ki Neend Ud Jaati Hai Man Nahin Lagta
Ye Mohabbat Bhi Gajab Ki Bimari Hai
किसी तीसरे का हुआ मेल और हम छूटते गए
रिश्ते बना लिए उनने गैरो से हमारे रिश्ते तो टूटते गए
Kisi Teesre Ka Hua Mel Aur Hum Chhut Gaye
Rishte Bana Liye Unne Gairon Se Hamare Rishte Tut gaye
Sad Love Dhoka Sayari in Hindi
प्यार का मौका सब को मिलता है
एक और सच यह भी है कि
प्यार मे धोका भी सब को मिलता है
Pyar Ka Mauka Sabko Milta Hai
Ek Aur Sach Ye Bhi Hai Ki
Pyar Mein Dhokha Bhi Sabko Milta Hai
हम दर्द भुलाकर बैठे, मोहब्ब्त के टूटने के बाद से
प्यार कहती है जिसे दुनिया, वो तो हैं सिर्फ हसीन हादसे
Hum Dard Bhulakar Baithe, Mohabbat Ke Tutane Ke Bad Se
Pyar Karti Hai Jise Duniya Vo To Hai Sirf Hasin Hadse
टुकड़ों की तरह बिखरे थे किसी अपने की प्यार में
साथ कब का छूट चुका हैं हम दोनो का मगर
आज भी लोग उसका नाम लेकर बदनाम करते है भरे बाजार में
Tukdon Ki Tarah Dikh Rahe The Hum Kisi Apne Ke Pyar
Sath Kab Ka Chhut Chuka Hai Hum Donon Ka Magar
Aaj Bhi Log Unka Naam Lekar Badnaam Karte Hain Bajar mein
Sad Bewafa Sayari
बे वजह बेवफाओ को याद किया है
गलत लोगो पर बहुत वक़्त बरबाद किया है
Bewajah hai bewafaon Ko Yad Kiya Hai
Galat Logon per bahut Waqt Barbad Kiya Hai
मोहब्बत का नतीजा दुनिया
में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफा का
उन्हें भी हमने बेवफा देखा।
Mohabbat Ka natija Duniya
Me Humne Bura Dekha
Jinhen Dawa tha Wafa Ka
Unhen Bhi Humne Bewafa Dekha Hai
जहाँ देखो इश्क़ के बीमार बैठे है
हज़ारो मर गए लाखो तैयार बैठे है
करके ज़िंदगी बर्बाद लड़कियो के पीछे
फिर कहते दुआ करो बेरोजगार बैठे है
Jahan Dekho Ishq ke bimar Baithe Hai
Hajaron Mar Gaye Lakhon taiyar Baithe Hai
Karke Jindagi Barbad ladkiyon ke Piche
FIR Kahate Hain Dua Karo berojgar Baithe Hain
Bewafa Mohabbat Sayari
तेरे दिल में घर बनाएंगे
हमें क्या पता था तुम्हें दिल देकर
हम खुद बेघर हो जाएंगे
tere dil me gar banayenge
hame kya pta the tumhe dil dekar
hum khu beghar ho jayenge
इतना बता दो कि चाहते क्या हो हमसे
मोहब्बत है या वक्त बिताना चाहते हो हमसे
itna bta do chahate kya ho hamse
mohabbat hai ya waqt bitana chahate ho hamse
सब कुछ अधूरा लगता है तेरे बिना
क्या तुम्हें भी कुछ ऐसा लगता है मेरे बिना
sab kuch adhura lagta hai tere bina
kya tumhe bhi kuch esa lgta hai mere bina
Sad Bewafa Sayari in Hindi
ना मोहब्बत मिली ना प्यार मिला,
जो भी मिला बेवफा यार मिला।
तमाशा बनाकर जिंदगी मेरी,
हर कोई मतलब का तलबगार मिला।
na mohabbat mil na pyar mila
jo bhi mila bewafa yar mila
tamasha banakar zindgi hamari
har koi matlab ka talabgar mila
तेरा ख्याल दिल से मिटा या नहीं अभी तक,
बेवफा हो तुम फिर भी भुलाया नहीं अभी तक।
tera khayal dil se mitaya nahi abhi tak
bewafa ho tum fir bhi bhulaya nahi abhi tak
आप भी बेवफा होंगे हमने सोचा ना था,
आप भी होंगे खफा हमने सोचा ना था।
जो यादें थी प्यार की हमारी, उन्हें
ऐसे भुला दोगे सोचा ना था।
aap bhi bewafa honge hamne socha na tha
aap bhi khafa honge hamne socha na tha
jo yaade thi pyar ki hamari, unhe
ease bhula doge socha na tha
ख्वाहिश तो 🔸न थी किसी से दिल लगाने की,
पर किस्मत में दर्द लिखा हो तो मोहब्बत🔸 कैसे न होती !!
हमे रुलाने वाले 🔸वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट🔸 लगते हो।
परवाह नहीं मेरी,🔸 तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर 🔸क्यों रखते हो।
वो मुझे छोड़कर🔸 खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं 🔸तो प्यार कैसा।
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी पोस्ट से संबंधित रिएक्शन हमें नीचे दें और Comment मे जरूर बताए आपको हमारी शायरी कैसी लगी धन्यवाद!