आपके लिए लाये है Dosti Shayari का बेहतरीन collection जिसे आप बड़ी आसानी से social media पर share कर सकते है। Best Friendship Shayari को अपने दोस्तों के साथ साझा करके आप अपने दोस्तों को स्पेशल फील करवा पाएंगे.
Friendship Shayari In Hindi

हम इस दोस्ती???? का कर्ज कैसे अदा करेंगे,
जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती???? किससे करेंगे,
या रब मेरे दोस्तों ????को महफूज़ रखना,
क्योंकि मेरे दोस्त ही मेरे???? जीने की दुआ करेंगे।
खुशियों का एक ????संसार लेकर आयेंगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर ????आयेंगे,
जब भी पुकारोगे ????आप दिल से ऐ दोस्त,
हम खुदा से साँसे उधार ????लेके आयेंगे
मुझे यह???? नहीं पता
मैं एक बेहतरीन दोस्त????हूं या नहीं,
लेकिन ये मुझे ????पूरा यकीन है जो मेरा दोस्त है,
वह सब बेहतरीन है..!!
Attitude Friendship Quotes

वो गुजरा जमाना ????याद आता है।
आज भी वो दोस्त पुराना याद आता है।
STYLE ऐसा करो की???? दुनिया देखती जाये
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए.
समुंदर ना हो तो???? कश्ती किस काम कीं,
मजाक ना हो तो मस्ती ????किस काम की,
दोस्तों के लिए???? तो कुर्बान है ये ज़िंदगी,
अगर दोस्त ही ना हो तो ये???? जिंदगी किस काम कीं।
Dosti Quotes in Hindi

हर मोड़ पर ????मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम???? नहीं होता,
चिराग की???? रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान???? नहीं होता
दोस्ती ज़िन्दगी ????का खूबशूरत लम्हा है,
जिसे मिल जाये तन्हाई में???? भी खुश,
जिसे न मिले???? भीड़ में भी अकेला..
क्या कहे कुछ???? कहा नही जाता,
दर्द मीठा है पर रहा नही ????जाता,
कुछ अच्छे ????दोस्त भी बना लीजिये ,
प्यार हर वक्त साथ नहीं ????देता.!!
कुछ लोग भूल के ????भी भुलाये नहीं जाते,
ऐतबार इतना है कि आजमाये???? नहीं जाते,
हो जाते हैं दिल ????में इस तरह शामिल कि,
उनके ख्याल दिल से मिटाये???? नहीं जाते।
Killer Dosti Status

तू दूर है मुझसे???? और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास ????भी है,
दोस्त तो हमारे???? लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है ????और खास भी है।
शायद फिर हमें ????वो तकदीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल???? फिर मिल जाये
चल फिर से बैठें ????क्लास की लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने???? दोस्त मिल जाएँ
क्यूँ मुश्किलों में ????साथ देते हैं दोस्त,
क्यूँ सारे ग़मों को बाँट ????लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का???? न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर ????साथ देते हैं दोस्त।
Selfish Friends Quotes

इस मतलब ????की दुनिया में
कौन ????किसका होता है
तब तक भले ????हैं आपसे
जब तक मतलब पूरा होता है
मतलबी लोगों के ????लिए रिश्ते मायने नहीं होते
मतलब पूरा रिश्ता???? भी खत्म
अब दोस्ती???? के लिए
सिर्फ मैं???? ज्ञान दूंगा
कोई ऐसा ????दोस्त ही नहीं…
जिस पर मैं जान दूंगा
Friends Caption for FB

हर दूरी मिटानी???? पड़ती है
हर बात ????बतानी पड़ती है
लगता है दोस्तों ????के पास वक्त ही नहीं है
आजकल खुद ????अपनी याद दिलानी पड़ती है।
लोग ????कहते हैं
हमने कभी ????फरिश्ते नहीं देखे
मैं कहता हूँ
उन्होंने कभी ????सच्चे दोस्त नहीं देखे
वो तराना याद???? आता वो फसाना याद आता है।
दोस्त तेरे साथ बिताया ????हर जमाना याद आता है।
Best Friend Status

दोस्ती शब्द???? का अर्थ बड़ा मस्त है
दो+हस्ती से बनती???? है दोस्ती
चेहरा देखकर???? दोस्त बनाना
हमारी???? फितरत में नहीं
तन का काला ????चलेगा, मगर
मन का???? काला नहीं
ना किसी लड़की ????की चाहत
ना पढाई???? का जज्बा था,
बस चार पागल ????दोस्त थे और
लास्ट बेंच???? पर कब्ज़ा था।
दोस्ती कभी स्पेशल???? लोगो से नही होती है,
जिनसे???? दोस्ती हो जाती है
वह लोग ही स्पेशल???? हो जाते है।
करनी है खुदा???? से गुजारिश,
तेरी दोस्ती ????के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले ????दोस्त तेरे जैसा,
या फिर ????कभी जिंदगी न मिले. !
कर्ज दोस्ती में ????चुकाने नहीं होते,
एहसान ????दोस्ती में जताने नहीं होते,
बस सलामत रहे ये ????याराना हमारा,
क्यूंकि ये???? रिश्ते कभी पुराने नहीं होते !
वो दिल ही क्या जो ????वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जिएं ????कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी ????दोस्ती मेरी जिंदगी बन कर,
वो बात और है, अगर???? जिंदगी वफ़ा ना करे…….!!!
