Zindagi Shayari

Zindagi Shayari
Zindagi Shayari

सैर कर दुनिया ????की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी ????फिर कहाँ

क्यों डरें ????ज़िन्दगी में क्या होगा
कुछ न होगा तो ????तजुरबा होगा

बहुत पहले से???? उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से ????पहचान लेते हैं

लाई है किस ????मक़ाम पे ये ज़िंदगी मुझे
महसूस हो रही है ख़ुद ????अपनी कमी मुझे

See also  Success Quotes