I Miss U Shayari

I Miss U Shayari
I Miss U Shayari

बहुत याद आता है???? मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत ????रुलाता है !

हमारी किस्मत???? में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है उसे???? जिंदगी मुबारक !

कभी तुम्हारी याद ????आती हैं,
कभी???? तुम्हारी ख्वाब आती हैं,
मुझे सताने के तरीके???? तो,
तुम्हे ????बेहिसाब आते हैं !

हमसे दूर ????जाओगे कैसे,
दिल से हमें भुलाओगे???? कैसे,
हम वो ????खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,
भला साँसों को रोक ????पाओगे कैसे !

तुम खुश???? होकर मुस्कराते हो
हम तुम्हे खुश देख ????कर मुस्कराते हैं…!!