Republic Day Shayari

Republic Day Wishes Shayari
Republic Day Wishes Shayari

तिरंगा???? लहरायेंगे,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस???? देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा ????देश बनायेंगे।,

ना जियो????धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के???? नाम पर,
इंसानियत ????ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के???? नाम पर
हैपी रिपब्लिक डे!

भारत के ????गणतंत्र का,
सारे जग में मान है,
दशकों???? से खिल रही,
उसकी अदभुत शान हैं।, …

चलो फिर ????से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिलो में थी जो???? वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुची ????थी किनारे पे,
देशभक्ति के ????खून की वो धारा याद, …