शुभ रात्रि शायरी दोस्तों के लिए

shubh ratri shayari-dosto ke liye
shubh ratri shayari-dosto ke liye

जाने उस ????शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में ????उतर आता है,
मैं उस के ????खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे ????नजर आता है !

आपसे दूर रहके???? भी आपको याद किया हमने,
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा ????किया हमने,
मत सोचना की ????आपको भुला दिया हमने,
आज फिर सोने से पहले ????आपको याद किया हमने.

ऐ चांद, मेरे दोस्तों ????को मीठी सी नींद सुला देना.
और जो रिप्लाई न दे, उसे पलंग ????से गिरा देना.

आज आपकी ????रात की अच्छी शुरुवात हो,
प्यार भरे सपनों की???? बरसात हो,
जिनको दिन भर ????ढूंढ़ती रही आपकी नजरे,
रब करे सपनो मे उनसे मुलाकात???? हो.

जैसे कुछ पाने ????के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना ????पड़ता है,
यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी रातों को,
देखने के लिए???? ख्वाब सोना भी पड़ता है.

99+ Best Good Night Shayari in Hindi | शुभ रात्रि शायरी

See also  Good Night SMS Instagram