Best 99+ Life Shayari in Hindi [ ज़िंदगी शायरी ]

ले आए हैं आप लोगों के लिए Best Life Shayari in Hindi जिसके जरिए आप अपनी Life के  Happy, Sad, Dipression, Funny Movements को सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर सकते हैं, दोस्तों जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव सुख-दुख इन सभी Situation से हमें घबराना नहीं चाहिए हमें इनका डटकर सामना करना चाहिए, तभी हम अपने सुनहरे भविष्य की कल्पना कर सकते हैं.

कई बार दोस्तों हम अपनी मंजिलों को पूरा नहीं कर पाते और अंदर से टूट जाते हैं, ऐसे में हमारे मन में जिंदगी के प्रति नकारात्मक ख्याल आते हैं, और हमें लगता है कि जिंदगी जीना बहुत मुश्किल है, लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों जिंदगी एक हसीन सफर है इसे हमें नई उमंग के साथ जीना चाहिए, रास्ते में आने वाली सभी समस्याओं का डटकर सामना करना चाहिए तभी हम जिंदगी में सफल हो सकते हैं.

लाइफ में आने वाले विभिन्न सिचुएशन के लिए हम लाए हैं सभी प्रकार के Life Shayari  जिन्हें आप बड़ी आसानी से Facebook, Instagram और WhatsApp के जरिए अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं और जिंदगी में आने वाले सुख-दुख उतार चढ़ाव वाले फलों को अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.

Hindi Shayari on Life

Hindi Shayari on Life
Hindi Shayari on Life

जिंदगी में जीत और🔸 हार हमारी सोच बनाती है,
जो मान लेता है,🔸 वह हार जाता है,
जब ठान लेता है, 🔸वह जीत जाता है

मत सोच इतना 🔸ज़िन्दगी के बारे में
जिसने ज़िन्दगी दी है, 🔸उसने भी कुछ तो सोचा होगा

जिंदगी रोज इंसान को🔸 जीने का नया चैलेंज देती है
इसी से इंसान की 🔸तरक्की निश्चित होती है

दरिया हो या पहाड़🔸 हो टकराना चाहिए
जिंदगी मिली है तो इसे 🔸जीने का हुनर आना चाहिए !

Sad Shayari in Hindi for Life

Sad Shayari in Hindi for Life
Sad Shayari in Hindi for Life

ये ना पूछो,कि ये जिंदगी🔸 ख़ुशी कब देती है? क्योंकि
ये शिकायत उसे भी है🔸,जिसे ये जिंदगी सब देती है

जिंदगी जीनी है🔸 तो हर हाल में चलना सीख लो
खुशी हो या गम हर माहौल🔸 में रहना सीख लो

वो मुझसे बिछड़ा🔸 तो बिछड़ गई जिंदगी
मैं जिंदा तो रहा मगर🔸 जिंदो में न रहा !

क्या बेचकर हम 🔸खरीदे फुर्सत ए जिंदगी
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है🔸, ज़िम्मेदारी के बाजार में !

2 Line Shayari Life

2 Line Shayari Life
2 Line Shayari Life

हंसकर जीना ही दस्तूर है🔸 जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है🔸 जिंदगी का

ए जिंदगी बता तुझसे🔸 एतबार क्यो करूं
तू खुद भी🔸 गुजरने वाली तुझसे प्यार क्यो करूं

चल ए ज़िन्दगी 🔸एक नई शरुआत करते हैं
जो उम्मीद दूसरो से की थी,🔸 अब वो खुद से करते हैं

यादें ही🔸 तो जिंदगी का खज़ाना हैं
बाकी तो सबको खाली 🔸हाथ ही जाना हैं !

Best Life Shayari in Hindi

Best Life Sayari in Hindi
Best Life Sayari in Hindi

वक्त से लड़कर🔸 जो नसीब बदल दे,
इंसान 🔸वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत🔸 सोचो,
क्या पता 🔸कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

Life Shayari in hindi
Life Shayari in hindi

मंज़िल को ख़बर भी नहीं,
कि सफ़र ने क्या क्या छीना है हमसे।

Life Shayari
Life Shayari

कोई हो तो ढूंढ ले मुझे ,
खोया हु मे खुद मे कही।

Life Shayari image
Life Shayari image

बेवजह दिल पे कोई बोझ न भारी रखिये
ज़िन्दगी जंग है,इस जंग को जारी रखिये

Waqt se🔸 ladkar jo naseeb badal de
Insan wahi jo apni 🔸taqdeer badal de
Kal kya🔸 hoga kabhi mat socho
Kya pta kal waqt khud🔸 apni tasveer badal de

धूप में निकलो,🔸 घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों 🔸को हटाकर देखो ….

Dhoop me🔸 niklo ghatao me nahakar dekho
Zindgi kya hai kitabo🔸 ko hatakar dekho

काम करो ऐसा कि 🔸एक पहचान बन जाए,
हर कदम🔸 ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई🔸 काट लेता है,
जिंदगी जियो🔸 इस कदर कि मिसाल बन जाए।

Kam karo 🔸esa ki pahachan ban jaye
Har kadam esa chalo 🔸ki nishan ban jaye
Yahan zindgi🔸 to  har koi kat leta hai
Zindgi jio is qadar ki 🔸misal ban jaye

Inspirational Quotes About Life

Inspirational Quotes About Life
Inspirational Quotes About Life

सफलता तक पहुंचने के लिए 🔸असफलता के Road से गुजरनी 🔸पड़ेगी।

सही करने की 🔸हिम्मत उसी में आती है जो गलती 🔸करने से नहीं डरते है।

तब तक अपने काम पर 🔸काम करें जब तक की आप सफल🔸 नहीं हो जाते।

हर कोई जन्म से ही किसी ना 🔸किसी काम में Champion होता है, 🔸बस पता चलने की देर होती है।

Positive Life Quotes

Positive Life Quotes
Positive Life Quotes

कामयाब होने🔸 के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप 🔸कामयाब होने लगते हैं।

खुद की तरक्की में🔸 इतना वक़्त लगा दो,
कि किसी दूसरे की बुराई करने का🔸 वक़्त न मिले।

मिसाल 🔸क़ायम करने के लिए,
अपना रास्ता स्वयं 🔸बनाना होता है।

असंभव शब्द का🔸 प्रयोग केवल कायर ही करते हैं,
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना🔸 मार्ग स्वयं बनाते हैं।

Heart Touching Life Shayari

Heart Touching Life Shayari
Heart Touching Life Shayari

क्या बेचकर🔸 हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी,
सब🔸 कुछ तो गिरवी पड़ा है,
ज़िम्मेदारी के 🔸बाजार में।

आहिस्ता चल ऐ 🔸ज़िंदगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं कुछ🔸 फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

अब तो अपनी 🔸तबियत भी जुदा लगती है,
साँस लेता हूँ तो ज़ख्मों को🔸 हवा लगती है,
कभी खुश तो 🔸कभी मुझसे खफा लगती है,
ज़िन्दगी तू ही बता तू मेरी 🔸क्या लगती है।

मुझ से नाराज़ है तो 🔸छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़-रोज़ तमाशा 🔸न बनाया कर।

Sad Life Shayari

Sad Life Sayari
Sad Life Sayari

कितना मुश्किल 🔸है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया,🔸 लोगों ने जीना !!

बचपन की सबसे बड़ी🔸 गलत फहमी ये थी,
की बड़े होते ही ज़िन्दगी बड़ी मज़ेदार🔸 हो जायेगी !!

ज़िन्दगी में कई🔸 सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े🔸 हो गए.

किसी से दिल🔸 उतना ही लगाओ
कि टूट जाने के बाद तुम🔸 उसे सहन
कर सको

Rahat Indori Life Shayari

Rahat Indori Life Shayari
Rahat Indori Life Shayari

जुबां तो खोल, 🔸नजर तो मिला, जवाब तो दे
मैं कितनी बार लुटा हूँ, ज़िंदगी 🔸हिसाब तो दे

फूलों की दुकानें🔸 खोलो, खुशबू का व्यापार करो
इश्क़ खता है तो, ये खता 🔸एक बार नहीं, सौ बार करो
बहुत हसीन🔸 है दुनिया
आँख में पानी रखो होंटों🔸 पे चिंगारी रखो
ज़िंदा रहना है तो 🔸तरकीबें बहुत सारी रखो

बहुत ग़ुरूर है दरिया🔸 को अपने होने पर
जो मेरी प्यास से 🔸उलझे तो धज्जियां उड़ जाएं
मैं बच 🔸भी जाता तो…
किसने दस्तक दी, दिल🔸 पे, ये कौन है
आप तो 🔸अन्दर हैं, बाहर कौन है

मेरा नसीब, मेरे हाथ 🔸कट गए वरना
मैं तेरी माँग में 🔸सिन्दूर भरने वाला था
अंदर का 🔸ज़हर चूम लिया
अंदर का ज़हर चूम लिया🔸 धुल के आ गए
कितने शरीफ़ लोग थे 🔸सब खुल के आ गए

Sad Status about Life

Sad Status about Life
Sad Status about Life

अब समझ🔸 लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा 🔸थोड़ा-थोड़ा !!

ज़रा मुस्कुराना🔸 भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख 🔸लिया था !!

जिंदगी में खुश 🔸रहने का सबसे अच्छा तरीका,
उम्मीद रब से रखो सब 🔸से नहीं..!!

अकेले ही गुजर 🔸जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं 🔸साथ नहीं देते !!

2 Line Life Shayari

Life Shayari
Life Shayari

किसी ने मुझसे🔸 पूछा कैसे हो
हमने 🔸हंसकर कहा जिंदगी में गम है
गम में दर्द है और दर्द में 🔸मजा है और मजे में हम हैं।

मत सोच इतना 🔸ज़िन्दगी के बारे में जिसने
ज़िन्दगी दी है उसने भी🔸 कुछ तो सोचा होगा

सिर्फ सांसे चलते 🔸रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और🔸 दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।

मरने से पहले एक🔸 बार खुलकर जी लेना
इसे ही कहते है ज़िंदगी से 🔸इश्क़ कर लेना

Hindi Shayari on Life

Hindi Sayari on Life
Hindi Sayari on Life

जीत किसके🔸 लिए, हार किसके लिए,
जिन्दगी भर यह तकरार🔸 किसके लिए,
जो भी आया🔸 है वो जाऐगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके🔸 लिए।..

सैर कर दुनिया 🔸की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये 🔸जवानी फिर कहाँ

छोटी सी है🔸 ज़िन्दगी हँस के जियो,
भुला के सारे ग़म 🔸दिल से जियो,
उदासी में 🔸क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए न सही अपनों 🔸के लिए जियो।

ये ज़िन्दगी🔸 हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह 🔸का इंतज़ार करो,
वो पल भी 🔸आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त 🔸पर एतबार करो।

Happy Life Shayari

Happy Life Shayari
Happy Life Shayari

फूल बनकर🔸 मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना 🔸जिन्दगी,
जीत कर 🔸कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना🔸 भी जिन्दगी

इतना 🔸खुश रहो कि
दुनिया परेशान हो🔸 जाये कि
इसे किस🔸 बात की ख़ुशी है।

गम को दिल से आजाद🔸 करना,
हँसी से🔸 दिल को आबाद करना

लफ़्ज़ों के इत्तेफाक़ 🔸में
यूँ बदलाव🔸 करके देख
तू देख कर न 🔸मुस्कुरा
बस🔸 मुस्कुरा के देख .

ज़िन्दगी में मुसीबतें 🔸तमाम हैं
फिर भी🔸 इस चेहरे पर मुस्कान है
जब जीना ही है हर🔸 हाल में
तो मुस्करा 🔸के जीने में क्या नुकसान है

Life Shayari in Hindi

Life Sayari in Hindi, hindi sayari APJ Abdul kalam Motivation

नया दिन है नई बात करो
कल रह गए अगर पीछे
तो फिर से शुरुआत करो

Naya Din Hai nayi baat karo
Kal Rah Gaye Agar Piche
To fir se shuruaat karo

इंतजार है मुझे जिंदगी के आखिरी पन्नों का
सुना है अंत में सब ठीक हो जाता है

Intezar hai mujhe Jindagi ke Aakhiri pannon ka
Suna Hai ant Mein sab theek ho jata hai

भगवान की अदालत में वकालत नहीं होती
और सजा हो जाए तो जमानत नहीं होती

Bhagwan Ki Adalat Mein vakalat Nahin Hoti
Aur Saja Ho Jaaye To jamanat Nahin Hoti

Zindagi Shayari in Hindi

Zindagi Sayari in Hindi, hindi sayari life quotes

ए जिंदगी आ बैठ
कहीं चाय पीते हैं
तु भी थक गई होगी
मुझे भगाते भगाते

A Jindagi a baith
Kahi chai Peete Hain
Tu bhi thak Gai Hogi
Mujhe bhagate bhagate

मानो तो मोज है, वरना
समस्या हर रोज हैं

Mano To Mauj Hai Varna
Samasya har roj hai

भले ही चालाकियां करनी नहीं आती
पर चालाकियां समझ में बखूबी आती है

Bhale hi Chalakiya Karni nahin aati
Per Chalakiya samajh mein bakhubi Aati Hai

आशा करते हैं दोस्तों आपको आज का यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा अगर आप इसी तरीके की Shayar, Status और Quotes पढ़ना पसंद करते हैं तो आप हमारी वेबसाइट  hindishayari.com को Visitकर सकते हैं धन्यवाद।